प्रिय साथियों/परिजनों,

                      समय का पहिया घूमता है और एक और साल हमारी यादों की किताब में दर्ज हो गया है। आइए, बीते कल की खट्टी-मीठी यादों से सीख लें और आने वाले कल का खुली बांहों से स्वागत करें। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वर्ष 2026 आपके और आपके परिवार के लिए उत्तम स्वास्थ्य, असीम सुख और अभूतपूर्व सफलता लेकर आए। आपके जीवन का हर दिन उत्साह से भरा हो और आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त करें। आइए, नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ इस नए सफर की शुरुआत करें। आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी ओर से नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ!